*जहानाबाद दंगा भाजपा और जिला प्रशासन के सडयंत्र का राज्य प्रायोजित घिनौना खेल — इंसाफ मंच*
*दंगा पीडि़त परिवार के दुकानो -घरो की मुकम्मल क्षतिपूर्ति तथा दंगा पीड़ितो के परिवार के गिरफ्तार सदस्यो को रिहा करे प्रशासन*
26/10/2019,दरभंगा
प्रेस विज्ञप्ति: इंसाफ मंच के नेताओ ने क्रमशः क्यामुद्दीन अंसारी राज्य सचिव बिहार, नेयाज अहमद राज्य उपाध्यक्ष बिहार, अनवर हुसैन राज्य उपाध्यक्ष बिहार ने संयुक्त रूप से जहानाबाद दंगे की चारित्रिक जांच रिपोर्ट से संबंधित आज जहानाबाद मे संवाददाता सम्मेलन किया*
*इंसाफ मंच की टीम ने पीड़ित परिवारों, पडोसियों, आम नागरिकों से गहन जमीनी जांच पड़ताल एवं समीक्षा की तब यह हकीकत सामने आई कि जहानाबाद दंगा सरकार एवं भाजपा की संयुक्त घिनौनी योजना का हिस्सा था ।उक्त दुखद घटना एवं घिनौनी योजना मोदी -नीतीश सरकार की जनता से धोखाधड़ी एवं सम्पूर्ण विफलता पर पर्दा डालने का कुकृत्य का भी हिस्सा था*
*जहानाबाद दंगा गरीबो, नवजवानो, मजदूरो, किसानो का सरकार विरोधी उभरते चेतना को कुचल डालने का एक कुचक्र भी था ।जहानाबाद दंगा को जहानाबाद के दर्जनों गांव मे फैलाने की भाजपाई सरकारी गंदी योजना को गरीबों – किसानो, नवजवानो की क्रांतिकारी एकता ने कालिख पोत देने का काम किया है*
*जांच के क्रम मे ब्यापक नागरिको , पीडितों ने बताया कि मूर्ति विसर्जन से पहले जिस तरह सभी पंडालो की मूर्तियो को इकट्ठा कर जुलूस निकाला यह जहानाबाद मे पहली बार हुआ ।मूर्ति विसर्जन के समय ढेला फेंकने की अफवाह के बाद एक सोंची समझी योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के दुकानो और घरो को निशाना बनाया , दूसरे दिन 11 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुन -चुन कर अल्पसंख्यको की दुकाने लुटी जाती रही ,उनके घरो को निशाना बनाया गया जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटा तमाम तरह की गंदी हरकत करने दिया गया प्रशासन तमाशबीन बनी रही यहां तक कि अत्यंत घिनौनी हरकते तो दुर्जनों घरों मे खुद पुलिस ने ही अंजाम दिया ।जो घर बंद थे उन्हे तोडा, घरों के कीमती जेवरात, पैसे और अन्य सामान घरो को तहस-नहस किया ।महिलाओ को भद्दी भद्दी गालियां दी, घरो के शीशे तोडे यह मंजर देखने वाले बच्चे अब अपने ही डरे हुए है ।दंगा पीड़ित परिवार के सदस्यो की बडे पैमाने पर गिरफ्तारीया भी हो रही है*
*इंसाफ मंच की जांच टीम यह मांग करती है कि 1. जहानाबाद दंगे की न्यायिक जांच कराई जाय , 2. जहानाबाद तात्कालिक D.M, S.P पर यथाशीघ्र कार्यवाई की जाय, 3. दंगा पीड़ित घरो, दुकानो की मुकम्मल क्षतिपूर्ति की जाय, 4.दंगा पीड़ितो परिवार के गिरफ्तार परिजनों की अविलंब रिहा किया जाए, 5.दंगे मे कानून संविधान एवं न्याय विरोधी, राष्ट्र विरोधी हरकतो को अंजाम देने वाले दंगाईयो पर कड़ी कार्यवाई की जाय*
*इंसाफ मंच के जांच दल की क्यादत इंसाफ मंच के जहानाबाद संयोजक मो.हसनैन अंसारी ने किया*
*नेयाज अहमद राज्य उपाध्यक्ष इंसाफ मंच*