नई दिल्ली ( असरार अहमद ) झारखंड सिमडेगा के रहने वाले आदिल हुसैन उर्फ तक़ी का आरोप है कि जब वो इशा की नमाज़ पढ़ने निकला तब कुछ लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, आदिल को राँची रिम्स रेफर किया गया है, परिवार वालों ने मॉब लिंचिंग की कोशिश का आरोप लगाया है।
देश भर में पिछले कुछ सालों से एक ऐसा संगठन खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा जिसको पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है आए दिन वह किसी न किसी के साथ मारपीट करता रहता है लेकिन उस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती है।
झारखण्ड के आदिल हुसैन ने आरोप लगाया है कि जब वह इशा की नमाज़ के लिए अपने घर से मस्जिद की तरफ जा रहा था तभी पांच लोगों का एक गिरोह घेर कर उसके साथ मारपीट करने लगता है ,जब राज्य में बीजेपी की सरकार थी तो ऐसी घटनाएं लगातार हो रही थी लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद भी ऐसी घटनाओं में कोई कमी नहीं आई ,आए दिन एक विशेष समुदाय को टारगेट करने की कोशिश की जा रही ही। आदिल को गंम्भीर चोटें आई हैं।