नई दिल्ली : नजरे आलम मजलिस युवा जिला महासचिव सीतामढ़ी जो मुंबई हेड क्वार्टर गेट के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, उनके साथ मजलिस मुंबई की पूरी टीम थी। सभी को उठा लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिरियेस्टर असदुद्दीन ओवैसी और डॉक्टर मंजूर आलम के घर पर दिल्ली में हुए हमले का विरोध कर रहे थे। उस पर उनको उनके साथ मजलिस की जितनी भी टीम थी उसको नागपाड़ा पुलिस ने पकड़ कर थाने में नजरबंद कर दिया है।
नजरे आलम युवा के दिलों की धड़कन हैं। उन्होने कहा कि जनपद और अशोका रोड जहां सिक्योरेट्री का पूरा इंतजाम है वहां हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने एक एमपी के घर पर तोड़फोड़ करने की कैसे हिम्मत की, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए,इन सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसे लोग कानून को अपने हाथ में लेकर कानून का खिलवाड़ करते हैं इन सभी को ऐसी सजा मिले कि आगे कभी भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश ना करें। समाचार लिखे जाने तक थाने में नजरे आलम और उनके साथी को नागपाड़ा थाने ने थाना में नजरबंद किया हुआ था। इसमें प्रसिद्ध नामों में इंजीनियर नजरे आलम के अलावा पूर्व विधायक फैयाज अहमद,नसरुल्लाह गाजी, नदीम अकरम, फरहान,के इलावा लगभग 10 साथियों को उठा लिया गया है।