बिहार में हो रहे मोबलिंचिंग के खिलाफ पटना साइंस कॉलेज के सामने SDPI का विरोध प्रदर्शन

प्रेस विज्ञप्ति
8/7/2021
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के द्वारा आज बिहार में हो रहे मोबलिंचिंग के खिलाफ पटना साइंस कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें पिछले दिनो समस्तीपुर के आधारपुर चकनिजाम में महिला शिक्षिका को निर्वस्त्र कर मोबलिंचिंग कर हत्या कर देने की घटना उसके साथ मो• नूर के पुत्र मो• अनवर की मोबलिंचिंग कर हत्या कर देने की घटना और मो• नूर को मूबलिंचिंग में मारने का प्रयास किया गया महिला शिक्षिका की बेटियों को बुरी तरीके से पीटा गया उसके बाद उनके घर को लूट कर आग के हवाले कर देने की घटना का पुरजोर विरोध करती है साथ ही साथ अररिया जिला के जोकीहाट बलवानगर में मो• इस्माइल की मोबलिंचिंग में की गई हत्या का भी विरोध करती है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की अपील करती है मोब लिंचिंग के पीड़िता को पुनर्वास हेतु उचित मुआवजा दी जाए और सुरक्षा मुहैया कराई जाए दोषियों पर स्पीडी ट्रायल कराई जाए ताके शांति बना रहे और दंगाइयों को कानून का डर रहे
इसमें पटना जिला के एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष नदीम अहमद एसडीपीआई बिहार प्रदेश अध्यक्ष नसीम अख्तर साहब महबूब आलम साहब अथर साहब आजाद साहब और अन्य सैकड़ों लोग शामिल थे

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com