जिला प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बावजूद मदरसा शिक्षकों का नही हो सका 28 महीना से वेतन भुगतान

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी- अल्पसंख्यक कल्याण सह जिला प्रभारी मंत्री मो जमा खान के आश्वासन के बावजूद मदरसा शिक्षकों का अब तक भुगतान नही हो सका है। प्रभारी मंत्री के 23 जून के सीतामढ़ी दौरा के क्रम में मदरसा शिक्षक जिला अतिथि गृह के कैंपस में धरना पर बैठ गए थे। मंत्री जमा खान शिक्षको के शांतिपूर्ण धरना से काफी प्रभावित हुए थे और शिक्षकों के धैर्य एवं सब्र की सराहना की थी। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी को बर्खास्त कराने तक की बात कह दी थी। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया था कि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से भेंट कर शीघ्र भुगतान करवा देंगे। पंरतु प्रभारी मंत्री अब तक वेतन भुगतान नही करा सके। गौरतलब है कि 609 कोटि के मदरसा शिक्षकों को 28 महीना से वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे इन शिक्षकों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। मदरसा शिक्षक कारी मुश्ताक अहमद, अहमद रजा आरजू, मासूम रेजा,मो तालिब अंसारी, जहांगीर अंसारी, कलीम अंसारी, मौलाना नजीर ने कहा कि प्रभारी मंत्री मो जमा खान ही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं। ऐसे में हमलोगों को उम्मीद जगी थी लंबित वेतन का भुगतान हो जायेगा। अफसोस है कि मंत्री मो जमा खान ने इसे गंभीरता से नही लिया। 2459+1 कोटि अन्तगर्त 609 कोटि मदरसा के शिक्षको को जीविका चलाना मुश्किल हो गया है। अब तक चार शिक्षकों का निधन भी हो चुका है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com