यूपीएससी 2020 परीक्षा पास करने वाले कौन हैं अल्तमश गाज़ी ,जानिए

नई दिल्ली : ( शयान अस्कर ) यूपीएससी लोक सेवा आयोग 2020 का परिणाम घोषित होते ही पूरे बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई। यूपीएससी 2020 में बिहार के शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं मुस्लिम समाज का गौरव बढ़ाते हुए बिहार के अल्तमश गाज़ी ने भी यूपीएससी का परीक्षा पास किया। मिल्लत टाइम्स से बात चीत में जब अल्तमश गाज़ी से पूछा गया कि आप इसका क्रेडिट किसको देते हैं । तो उन्होनें कहा इसका क्रेडिट सबसे पहले अल्लाह ताला को जाता है , उसके बाद अपने माता पिता और भाई बहन को देना चाहूंगा उन लोगों ने हम पर भरोसा किया और हमारा हौसला बुलंद किया।

आपको बता दें अल्तमश गाज़ी ने आईआईटी बीएचयू से बी टेक किया है। अल्तमश गाज़ी बिहार के समस्तीपूर ज़िला के रहने वाले हैं। उनके पिता एक स्कूल टीचर हैं और उनकी मां एक आम गृहणी हैं । जब मिल्लत टाइम्स के एडिटर इन चीफ शम्स तबरेज कासमी ने उनसे पूछा कि क्या आपको कभी लगा की मुस्लिम होने के वजह से आप के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा नहीं यूपीएससी देश का सबसे बड़ा परीक्षा है और वह किसी के साथ भेदभाव नहीं करता। वह आप की मेरिट देखता है ना की जाति। मिल्लत टाइम्स के एडिटर इन चीफ ने अल्तमश गाज़ी को शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की ।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com