हिंदुस्तान की तहजीब व इंसानियत की दी जाती है पूरी दुनिया में मिसाल:शेख जमाल

मक्का मदीना से पहुँचे मेहमानों के इस्तिकबाल में प्रोग्राम आयोजित

बेहट: क्षेत्र के जामिया रहमत घघरोली में मक्का मदीना से आये महमानों के इस्तकबाल में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में क्षेत्र व दूर-दराज से भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर शेख वलीद सईद ने मगरिब की नमाज भी अदा कराई।

प्रोग्राम को खिताब करते हुए महमान-ए-खुसुशी शेख जमाल यूसुफ ने लोगो को तालीम के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की तहजीब देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है। जितना सम्मान और प्यार हमें इस मुल्क से मिला है, उतना ओर कही से नही मिला। हम इस पैगाम को जगह-जगह बताएंगे। उन्होंने कहा कि यहां सभी धर्मों के लोग आपस मे मिलजुल कर रहते हैं। यह भी पूरी दुनिया मे एक मिसाल है। साथ ही हिंदुस्तान के सभी लोग अच्छे है। उन्होंने कहा कि इस्लाम हमें यही सिखाता है कि आपस मे मिलजुल कर रहो और एक दूसरे की हमदर्दी करो। प्रोग्राम को खिताब करते हुए शेख वलीद सईद ने कहा कि इंसानियत को जिंदा रखने की हमें पुरजोर कोशिश करनी चाहिए। प्रोग्राम के आयोजक तथा जामिया प्रबंधक मौलाना डॉ अब्दुल मालिक मुगीसी ने सभी मेहमानों का इस्तिकबाल व शुक्रिया अदा किया।

साथ मुख्य मेहमानों को मुगीसी अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि हमे भेदभाव भुलाकर मुल्क की भलाई के लिए काम करना चाहिए, क्योंकि इस्लाम भलाई व अपने वतन से मुहब्बत का पैगाम देता है। इस मौके पर मौलाना शमीम अख्तर मदनी, मौलाना निसार, हाजी फजलुर्रहमान, मुफ़्ती राशिद, मोलाना शमशीर कासमी मौलाना अख्तर आदि ने भी संबोधित किया

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity