मोतिहारी ( फजलुल मोबीन ) मोतिहारी जिला के फेनहारा में बच्चा चोरी के आरोप में एक वृद्ध की पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के करचौलिया डुमरी गांव निवासी सत्रुधन सिंह के रूप में पहचान हुई है। मृतक अपने बहन के घर कुम्हरार सुरेंद्र सिंह के यहां आया था। जो किसी काम को ले कर कुम्हरार सरेह हो कर फुलवरिया के ओर जा रहा था। इसी बीच सरेह में घेर कर जमकर पिटाई किया।
जिससे कि उसकी वही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उसकी बहन के घर वाले वहां पहुच स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुच शव को कब्जे में ले कर कार्यवाइ में जुट गई है। घटना के संबंध में एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि प्रशासन बार बार लोगो से अपील कर रही है कि आप किसी भी अफवाह की बातों पर ध्यान न दे । मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुट गई है। मृतक के परिजन के तरफ से आवेदन मिलने पर दोषी के ऊपर शख्त कार्यवाई की जाएगी। उक्त जानकारी फेनहरा संवाददाता क़ासिद अनवर ने दी ।।