परवेज सिवानी,छपरा:दरियापुरप्रखण्ड क्षेत्र में शनिवार की देर शाम नाथा छपरा गांव में एक शादी सुदा विक्षिप्त युवती को घूमते देख ग्रामीण बच्चा चोर की अफवाह में उस पर टूट पड़े और जम कर पिटाई शुरू कर दी।इतना ही नही ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया। सभी लोग सन्देह की नजर से देख उसे और पिटाई की बात करते रहे।लोग इतने उग्र थे कि उसकी जान लेने पर तुले हुए थे।
स्थिति इतनी भयावह हो गई थी कि जब सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो ग्रामीण उनसे भी उलझ गए। लेकिन किसी तरह से पुलिस ने उक्त युवती को मुक्त करा थाने पर लाई। इसके बाद उससे पूछताछ शुरू हुई। लेकिन वह गूंगी थी।उसने पुलीस को कागज पर लिख कर बताया कि वह मकेर थाने के चंदीला गांव के गोपाल शर्मा की पुत्री है।
किसी बात को लेकर पिता ने उसे फटकार लगाई तो वह बेला अपने मामा के यहां आ रही थी। रास्ता भटक जाने के बाद शाम में वह नाथा छपरा गांव पहुंच गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस नही पहुंचती तो लोग उसकी जान ले लेते। ग्रामीणों की पहचान की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
            















