परवेज सिवानी:छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कुलदीप नगर मोहल्ले में शुक्रवार की देर शाम छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने भाई-बहन को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के कुलदीप नगर मोहल्ला निवासी अर्जुन साह का पुत्र राजीव साह एवं उसकी 18 वर्षीय बहन आरती देवी बताए जाते हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरती देवी अपने पति अमरजीत कुमार के साथ रक्षाबंधन में मायके आई थी। शुक्रवार की देर शाम मोहल्ले के कुछ मनचले युवकों ने आरती देवी के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया। उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर उसका भाई राजीव साह वहां पहुंचा और विवाद के बाद मनचले युवकों ने राजीव के पीठ पर चाकू से वार कर दिया। बीच बचाव के दौरान आरती के हाथ पर भी चाकू लगा। दोनों जख्मी के सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इस मामले में जख्मी राजीव के बयान पर मोहल्ले के तीन मनचलों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।