परवेज,छपरा:छपरा सिवान मुख्य मार्ग NH 85.थाना एकमा के हरपुर मोड पर बोलेरो गड़ी ने सुमित गिरी नामक बाइक सवार को टक्कर मार कर फरार होगया।लगभग आधा घंटा से सड़क पर बेहोश पड़े युवक को लोग तमाशा बीन बने रहे।
परवेज जब अपने घर रुदलपुर जलालपुर से सिवान जारहा था तो युवक को किसी तरह एकमा प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र पहुंच कर इलाज करवाया ।डॉक्टर संतोष कुमार सीरियस स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना PMCH रेफर करदिया।