ढाका में महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

ढाका में महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न , निर्दोषों पर कार्रवाई को लेकर खूब हुआ हंगामा 

ढाका (पु०च०)

अगामी 5अगस्त को महावीरी झंडा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर  अनुमंडल के ढाका थाना परिसर मे शुक्रवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी व नव पद स्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे।

बैठक मे अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि : चप्पे चप्पे पर सी सी टीवी के ज़रिए निगरानी की जाएगी । किसी भी तरह असमाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और ना ही निर्दोष को फंसाया जाएगा । उन्हों ने कहा जुलुस वाले मार्ग को मोटरेबल बनाने के लेकर विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं और पर्व से पूर्व उक्त कार्य को पूरा कर लिया जाएगा । अंत में उन्हों ने कहा कि  संवेदनशील जगहों पर प्रयाप्त पुलिस बल के साथ जुलुस वॉलंटियर की भी तैनाती रहेगी साथ ही उन्होंने हर जुलुस के साथ अंकित गांव के नाम कि तख्ती को साथ रखने की भी अपील की ।जबकि नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार अनुभवी ने बैठक में अधिक संख्या में उपस्थित सदस्यों को देखकर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि : यहां के लोगों में अनुशासन है और अनुशासन वाले लोग ही सख्ती से कानून का पालन करते हैं । उन्हों ने कहा कि:  आप दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी लोग शांतिपूर्वक महाबीरी झंडा सम्पन्न कराने मे दिल से सहयोग करे। इस बार उपद्रवी तत्व पर जुलुस में पैनी नजर रखें , शराब मुक्त जुलुस लाएं । डी एस पी ने कहा कि उपद्रवी अगर अपने मन मे अंशांती की सोंच बनाते रहेंगे , तबतक पुलिस उन्हें थाने के अंदर कर लेगी।
इस मौके पर उपस्थित दोनो समुदाय के लोगों ने प्रशासन से जुलुस वाले मार्ग को मोटरेबल बनाने व संवेदनशील जगहों पर प्रयाप्त पुलिस बल की जुलूस समाप्ति तक प्रतिनियुक्त करने की मांग की। जबकि मुस्लिम समुदाय की ओर से 6.30 से 7.15 तक मगरिब नमाज़ का समय दिया गया इस दौरान जुलुस मस्जिद को पार नहीं करेगी ।
इधर बैठक में निर्दोषों पर कार्रवाई को लेकर दोनों समुदाय के लोगों ने जांच करने की भी अपील की।
बैठक मे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजय कुमार,बी डी ओ शशी कुमार,सीओ अशोक कुमार के साथ अताउल्लाह ढाकवी , ई ० किशोर कुमार ,पप्पू चौधरी, अली अख्तर उर्फ गुड्डू , शंभू सिंह, प्रमोद मिश्र, अम्बीका सिंह, शम्स तबरेज, मो. वसी अख्तर, नूर आलम खान, मो नुरैन, अंजार खान, जमील अख्तर , दिलीप श्राफ सहित लाइसेंस धारी एवं दोनो समुदाय के सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
विदित हो कि गत् वर्ष मुहर्रम  के दौरान  ढाका मे कतिपय कारणों से दोनो समुदाय मे काफी झंझट हो गया था।जिससे क्षेत्र मे कई दिनों तक तनाव व्याप्त था।अमन शांति के खातिर जिलाधिकारी रमण कुमार व एस पी उपेन्द्र कुमार शर्मा को कई दिनों तक ढाका मे कैम्प करनी पडी थी।
जिसके मद्देनजर इस बार ढाका की प्रशासन काफी चुस्त चौबन्द नज़र आ रही है ।।

SHARE