मिल्लत टाइम्स,दरभंगा 4 जुलाई 2019
देश मे मोदी सरकार के द्वारा गौ रक्षको द्वारा भीड़ के माध्यम से मुस्लिमों की हत्या,पिछले दिनों झारखंड में तबरेज आंसारी की हत्या, देश मे हो रहे दलित हत्या सहित अन्य घटनाओ के खिलाफ इंसाफ मंच पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च निकाल रहा है |
उक्त जानकारी देते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि देश में मोदी सरकार गौ रक्षा के नाम पर भीड़ में मुस्लिमों की हत्या करवाती है। पूरे देश मे हिन्दू-मुस्लिम में सांप्रदायिकता भाव पैदा कर रही है। देश मे दलित अकलियत की हत्या रुकने का नाम नही ले रहा है। पूरे देश मे दलितों , अकलियतों को पिट-पिट कर हत्या कर दी जा रही है। जिसके खिलाफ इंसाफ मंच पूरे बिहार में मोदी-नीतीश सरकार के खिलाफ 5जुलाई 2019 को दरभंगा में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। जिसको कई संगठनों ने समर्थन किया | आप न्याय पसंद तमाम लोगों से अपील करते है इस प्रतिरोध मार्च में शामिल होकर न्याय की अवाज को बुलंद करे भाजपा सरकार की गुंडा गर्दी का विरोध करे |