सीतामढ़ी में चोरों का तांडव नानपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में हुआ चोरी

एम कैसर सिद्दीकी,सितामढ़ी:सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं वहीं एक ताजा घटना बालासाथ गांव में चोरों ने बंद घर के अंदर घुसकर चोरी को दिया अंजाम
अनवारूल हक के घर में चोरों ने बंद घर के अंदर घुस गए चारों तरफ से ताला लगा होने के बावजूद चोरों ने अंदर प्रवेश कर के घर के अंदर के रूम में गेट का लॉक को तोड़कर रूम के अंदर रखें ट्रंक बक्सा और बेड के अंदर सभी सामान को खोल बिखेर दिया तथा कीमती सामानों को चुरा ले गए

चोर द्वारा उखाड़ा गया ताले का कब्जा

दरअसल जिस घर में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया उस घर के सभी परिवार बाहर शहर में रहते हैं घर में ताला लगा हुआ था अनवारूल हक के भतीजे मोनाजिरूल हक ने जब आज घर को देखने आया तो उन्होंने देखा कि गेट का लॉक टेढ़ा किया हुआ है तब उन्होंने ताला खोल कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि घर के अंदर रूम वाला ताला का लॉक टूटा हुआ है वही चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा हुआ है उन्होंने फौरन घर के लोगों को इस घटना की जानकारी दी

वहीं 4 दिन पहले भी इस गांव में मरहूम जकी अहमद के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है स्थानिय लोगों ने बताया कि 4 दिन पहले भी रज्जाक अहमद के घर चोरी की गई थी जिसमें कई कीमती सामान चुरा ले गए वहीं लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में चोरों ने हंगामा मचा रखा है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है पुलिस कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे चोरों का हौसला बुलंद है रोज एक नए नए घर में चोरी को अंजाम दे रहे हैं तथ लोगों ने थाना से मांग किया है की यहां पुलिस बल तैनात कर रात मे गश्त लगाए ताकि चोरी की वारदात रूक सके

वहीं परसों रात स्कॉर्पियो ट्रैक्टर की चोरी कर भाग रहे एक सुजीत नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले गिरफ्तार युवक की पहचान सुजीत कुमार पिता नारायण भंडारी इमली बाजार थाना रीगा के रूप में की गई है जानकारी के अनुसार सुजीत गौरी गांव स्थित अपने नाना शिव शंकर भगत के यहां रहकर मोबाइल की दुकान चलाता था

गिरफ्तार युवक सुजीत के साथ पुलिस

सुजीत कुमार के विरुद्ध है इससे पहले भी बोलेरो चोरी का आरोप है चोरी के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया है पुलिस द्वारा पूछताछ में सुजीत ने बताया कि मनोज कुमार व सतीश कुमार दोनों गौरी गांव निवासी भी घटना में शामिल थे घटना के संबंध में वाहन मालिक मुस्तकीम उर्फ गुड्डू द्वारा दिए गए बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है प्राथमिकी में मुस्तकीम ने कहा कि रविवार की रात अपने स्कॉर्पियो ट्रैक्टर को दरवाजे पर लगा कर सोने चला गया था इसी बीच चोर दोनों गाड़ी को लेकर भाग रहे थे ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने व पुलिस की गश्ती वाहन को देखकर अपराधी स्कार्पियो व ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग निकले थानाध्यक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि सुजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वहीं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity