मुजफ्फर आलम, मिल्लत टाइम्स: पटना
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए जदयू ने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए जदयू ने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी और जदयू के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। आपको बता दे कि जदयू ने पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए अपने हिस्सो वाली सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
बीजेपी आज कर सकती है उम्मीदवारों का एलान
कल देर रात हुई बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर ली गयी है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, भूपेंद्र यादव, संजय जैसवाल, शाहनवाज़ हुसैन आदि शामिल थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुने हुए उम्मीदवार के पास बीजेपी आफिस से फ़ोन कॉल भी जा रहे है ताकि वो चुनाव की तैयारी कर सके। आपको बता दे कि लोजपा ने कल एलान किया था कि वो चुनाव में अकेले लड़ेगी इसलिए बीजेपी एक बार फिर अपने सीटों को फाइनल रूप देना चाहती है जिसकी मीटिंग जेपी नड्डा के आवास पर जारी है। उम्मीद है कि आज बीजेपी अपने सीटों का एलान कर सकती है।
जदयू द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट
मसौढ़ी – नूतन पासवान
मोकामा – राजीव लोचन
कुर्था – सत्यदेव कुशवाहा
बेलहर – मनोज यादव
नवादा – कौशल यादव
जगदीशपुर – कुसुमलता कुशवाहा
जमालपुर – शैलेश कुमार
नोखा – नागेंद्र चंद्रवंशी
करहगर – वशिष्ठ सिंह
बरबीघा – सुदर्शन
झाझा – दामोदर रावत
सूर्यगढ़ा – रामानंद मंडल
अगियांव – प्रभु राम
चकाई – संजय प्रसाद
घोसी – राहुल कुमार
जहानाबाद – कृष्णनंद वर्मा
रफीगंज – अशोक कुमार सिंह
अमरपुर – जयंत राय
दिनारा – जय कुमार सिंह