अहंकार से भरपूर हैं अखिलेश,समाजवादी पार्टी की हार पर बोले ओवैसी…

नई दिल्ली,  यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के हार के बाद AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने अपनी बात रखी उन्होंने समाजवादी पार्टी को कहा कि इस पार्टी में चुनाव लडने की काबिलियत नही है, मुसलमानों को चाहिए कि वो अपना वोट बेकार में व्यर्थ न जाने दें।

उन्होंने ANI को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि समाजवादी पार्टी में न काबिलियत है, न अहलियत है, न ताकत है की भाजपा को शिकस्त दे सके। इसलिए हम अपील करते हैं खास तौर पे मुसलमानों से की अपने वोट को जाया न होने दें।

आजमगढ़ और रामपुर के पार्लियामेंट सीट से बीजेपी जीत गई, इसका जिम्मेदार कौन  है, आप किसको वोट कटवा बोलेंगे। महाराष्ट्र में शिव सेना के 40 विधायक भाग गए, वहां पर आप किसको जिम्मेदार कहेंगे। इसलिए मुसलमानों को चाहिए कि अपनी एक आजाद पॉलिटिकल लीडरशिप को बनाएं क्योंकि आज भारत में उसकी जरूरत है।

भाजपा की जीत पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की मुझे दुख है की बीजेपी चुनाव जीती। वैसे हमें पहले से पता था की समाजवादी पार्टी चुनाव नहीं जीत पाएगी। क्योंकि चुनाव के पहले से मीडिया के जानकारों ने हमसे ऑफ़ रिकॉर्ड कहा भी था की समाजवादी पार्टी चुनाव हार रही है।

ओवैसी ने आगे बताया कि अखिलेश के अंदर बहुत अहंकार भरा हुआ है, जिस पार्लियामेंट सीट से मुलायम सिंह और अखिलेश दोनो पहले चुनाव लड़ चुके हैं और वहां से जीते भी थे, आज हाल ये है कि अखिलेश वहां पर जाते भी नहीं हैं।

लोगों से मिलते भी नहीं उन्हे बताते भी नहीं कि वो वहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं। इस अहंकार के रहते समाजवादी पार्टी कभी नहीं जीत पाएगी। ओवैसी ने आगे कहा कि सवाल उन लोगों से है जिन्होंने मुझ पर उंगलियां उठाई, यहां भाजपा की जीत का जिम्मेदार कौन है ?

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com