बीजेपी की नफरत की राजनीति देश के लिए हानिकारक : राहुल गाँधी

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आम लोगों के मुद्दों को उठाते रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक देश में नफरत की राजनीति जारी रहेगी, तब तक देश का विकास नहीं हो पाएगा जब तक भारतीय भारतीयों के खिलाफ लड़ते रहेंगे. उन्होंने दोहराया कि नफरत देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नफरत की राजनीति को भाईचारे से ही हराया जा सकता है।उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं भी यही मानता हूँ कि भाजपा की नफ़रत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है। और ये नफ़रत ही बेरोज़गारी के लिए भी ज़िम्मेदार है। देशीय व विदेशी उद्योग बिना सामाजिक शांति के नहीं चल सकते।
रोज़ अपने आस-पास बढ़ती इस नफ़रत को भाईचारे से हराएँगे- क्या आप मेरे साथ हैं?

उन्होंने कहा कि देश में औद्योगिक विकास और सामाजिक समरसता के लिए भाईचारा जरूरी है और नफरत की राजनीति को हराकर ही भाईचारे की घोषणा की जा सकती है.

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com