बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की पत्नी की कोरोना से हुई मौत,राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर

मुजफ्फर आलम/मिल्लत टाइम्स
पटना : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी का निधन हो गया. उनके निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताय. साथ ही मंत्री खुर्शीद आलम ढांढस बंधाया है.

कोरोना संक्रमण की वजह से खुर्शीद आलम की पत्नी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. ड़ॉक्टरों की माने तो भर्ती के दिन से ही उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही थी. इधर सीएम ने अपने शोक संदेश में दुख जताते हुए कहा कि वो एक कर्तव्यपरायण महिला थी.

उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शोक-संवेदना व्यक्त किया है.अपने शोक संदेश में में तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भगवान शोक-सम्पत्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. बता दें कि खुर्शीद अहमद नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को जारी आंकड़े के अनुसार आज एक बार फिर बिहार में कोरोना के 1922 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है की अब बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18029 हो गयी है. आज पटना में कोरोना से संक्रमित 255 नए मरीज मिले हैं. जबकि अररिया में 121, भागलपुर में 103, पूर्वी चंपारण में 81, किशनगंज में 50, मधुबनी में 121, मुजफ्फरपुर में 113 और सुपौल में कोरोना के 59 नए मरीज मिले हैं.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity