सीतामढ़ी:मिल्लत टाइम्स की ख़बर का असर,हरकत में आई प्रशासन,DM ने बैठक कर सभी प्रखंड स्तर पदाधिकारी को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों की समस्यायों का समाधान करने को कहा

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपार्ट

सीतामढ़ी। सभी बीडीओ,सीओ, थानाध्यक्ष एवं प्रखंडो के नोडल पदाधिकारी अपने-अपने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में जाकर लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेगें,साथ ही चल रहे राहत कार्यो का फीड बैक भी लेगें।उक्त बातें डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियो से कही। उन्होंने कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेगे और तीन दिन बाद सभी अनुमंडल पदाधिकारी इससे संबधित रिपोर्ट के साथ जिलास्तरीय बैठक में भाग लेंगें। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजनों को समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुनना एवम उसका समाधान करना ही आपका महत्वपूर्ण दायित्व है।

(मिल्लत टाइम्स की टीम द्धारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में परेशान लोगों की दो‌‌ दिन पहले उठाई गई थी आवाज )
बिहार में बाढ़ के पानी का कोहराम हजारों लोग बेघर, भूखे प्यासे रहने पर मजबूर सरकारी रीलीफ सिर्फ कागजों पर

उन्होंने कहा कि बीडीओ,सीओ सहित सभी पदाधिकारी आमजनों के फोन को उठाये एवं उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुने। डीएम ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने सरकारी नंबर को ही व्हाट्सअप नंबर रखे ताकि जब आपकी व्यस्तता के कारण आपसे बात नही हो पाती है तो आमजन या पदाधिकारी आपको सहझता के साथ व्हाट्सअप मैसेज कर सके। उन्होंने कहा कि जब भी मैं किसी पदाधिकारी को व्हाट्सअप मैसेज करती हूँ, तो हर हाल तुरंत उसका अनुपालन कर रिपोर्ट करे,अन्यथा जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने प्रखंडवार सभी बीडीओ,सीओ एवम राजस्व पदाधिकारियो से बाढ़ प्रभावित पंचायतो की स्थिति,तटबंधों की स्थिति,पॉलीथिन की उपलब्धता,ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता,प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति,राहत केंद्रों एवम सामुदायिक किचेन की व्यवस्था आदि का समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी सावधानी के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करे। यह सुनिश्चित करे की आपके कार्यालय में सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से पहने,सामाजिक दूरी का पालन करे,समय-समय पर हाथों को धोते रहे एवम कार्यालय को भी समय-समय पर सेनेटाइज करते रहे।उन्होंने कहा कि हमे कोरोना की परिस्थितियो में ही कार्य करना है,इसलिये डरकर नही बल्कि पूरी सजगता के साथ सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य करे।उन्होंने बीडीओ सूप्पी एवम कार्यपालक एवं अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण सीतामढ़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनलोगो की तत्परता एवम अपने कार्य के प्रति जबाबदेही के कारण जमला-परसा सहित अन्य तटबंधों की स्थिति नियंत्रण में रही।

डीएम ने बीडीओ सूप्पी द्वारा मास्क फोर्स अभियान को गति प्रदान करने एवम उसे आमजनों से जोड़ने हेतू किये गए प्रयासों की भी जमकर तारीफ किया। उन्होंने सीओ डुमरा अफ़शा परवेज,रुन्नीसैदपुर, बीडीओ डुमरा मुकेश कुमार की कार्यशैली एवं तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनलोगो ने आमजनों की समस्याओं पर गम्भीरता से लेकर उसका समाधान करने का प्रयास किया है। उक्त बैठक में एडीएम मुकेश कुमार,निदेशक डीआरडीए,मुमुक्ष चौधरी,डीपीआरओ परिमल कुमार,आपदा प्रभारी अविनाश कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

नोट:मालूम हो की दो दिन पहले मिल्लत टाइम्स की टीम द्वारा सीतामढ़ी के कई बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ से परेशान लोगों की परेशानियों से मिल्लत टाइम्स की टीम ने प्रशासन और सरकार को अवगत कराई थी

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity