दरभंगा:रुमी साहब की मृत्यु या हत्या? डी एम के जांच के आदेश का स्वागत,एसडीपीआई

प्रेस विज्ञप्ति,दरभंगा बिहार
बिरदीपुर दरभंगा के जिला परिषद और मुस्लिम समाज के बड़े कद्दावर नेता श्री जमाल अतहर उर्फ रुमी साहब के घर एसडीपीआई और पाॅपुलर फ्रंट अॉफ इन्डिया के संयुक्त टिम ने परिवार वालों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और परिजनों को सांत्वना दिया

एसडीपीआई दरभंगा के जिला कमिटी सदस्य मोअज्जम मोखतार ने कहा हालात उस तरफ सोचने पर मजबूर कर रहा है के मृतक की मृत्यु हुई या हत्या? दरभंगा डी एम का इस सम्बन्ध में जांच का आदेश सराहनीय कदम है, लेकिन जांच बिना किसी प्रभाव के पुरी ईमानदारी से सोंपी जाए, जिस तरह कि खबर मिल रही है के मृतक रुमी साहब के कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आइ है तो प्रशासन का मृतक रुमी साहब को जबरदस्ती आनन फानन में दफन करना भी प्रशासन पर सवाल खरा करता है, साथ ही ये डी एम सी एच के स्वास्थ्यकर्मि के बर्ताव का भी डी एम सी एच पर भी प्रश्न चिन्ह खरा करता है-और मृतक की हत्या किये जाने का अंदेशा व्यक्त करता है-इतने बड़े लिडर के साथ जो हुआ क्या उसमें राजनीतिक हस्तक्षेप है? इन सभी चीजों की छानबीन करने की जरूरत है अन्यथा ऐसा जांच नही हुआ तो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफइंडिया मामले की सच्चाई व न्याय के लिए संघर्ष करेगी।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया डी एम सी एच के डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मृतक जमाल अतहर उर्फ रुमी के परिजनों के साथ मारपीट एवं 2 व्यक्ति को बंधक बनाए जाने के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है और दोशियों पर जिला प्रशासन द्वारा अविलंब कार्यवाई की मांग करती है।

पाॅपुलर फ्रंट अॉफ इन्डिया मिथिलांचल के अध्यक्ष डाक्टर मोहम्मद महबूब आलम ने कहा कि डी एम सी एच में आए दिन मरीजों और उनके परिवारों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और फिर डी एम सी एच के दबाव में प्रशासन हमेशा एकतरफा कार्रवाई करता है- डी एम सी एच में गिता देवी को गलत रक्त चढाए जाने के कारण उनकी मृत्यु हो जाना और अब तक मृतक के परिजनों को न्याय और नुकसान के भरपाई के लिए सहायता राशि ना दिया जाना बहुत दुख की बात है, वहीं दूसरी घटना डी एम सी एच में एक नौजात शिशु को आई सी यू में चूहा काट काट कर मौत के घाट उतार देता है और उलटा डी एम सी एच प्रशासन एवं स्वास्थ्यकर्मि पीडित परिवार के साथ दूर व्यवहार करने लगता है पाॅपुलर फ्रंट अॉफ इन्डिया डी एम सी एच प्रशासन एवं जिला प्रशासन पर मरीज और उनके परिजनों के लिए उत्तम स्वास्थ्य प्रबंध करने की मांग करती है

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity