इंसाफ मंच की टीम मिली सिंहवाड़ा में हत्या हुए मो0 नाज़िम के पीड़ित परिवार से।

इंसाफ मंच की टीम मिली सिंहवाड़ा में हत्या हुए मो0 नाज़िम के पीड़ित परिवार से।

# भाजपा सांसद के दवाब में हत्या के मुख्य साजिशकर्ता को बचा रहीं हैं पुलिस-नेयाज अहमद
#हत्या में मुखिया के बेटा श्याम यादव की भूमिका की जांच हो- भाकपा(माले)

प्रेस विज्ञप्ति, दरभंगा, 10 जून 2020।
भाकपा(माले) व इंसाफ मंच की टीम ने सिंहवाड़ा के हत्या हुए बहेड़ी टोला निवासी नाज़िम की पीड़ित परिवार से गांव में जाकर मिला और अपनी संवेदना व्यक्त किया। वहां घटना के संबंध में कई जानकारी आम ग्रामीणों से प्राप्त हुआ। इंसाफ मंच व भाकपा(माले) की टीम में इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा(माले) प्रखंड सचिव सुरेंद्र पासवान, पंचायत समिति सदस्य अरशद मरगूब, मो जमशेद, वार्ड मेम्बर भपुरा पंचायत नेयाज अहमद, समीऊल हक अंसारी और मो अरमान शामिल थे। पीड़ित परिवार से मिलकर आने के बाद इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि मो नाज़िम के मुख्य साजिशकर्ता मुखिया के बेटा श्याम यादव को राजनैतिक दवाब में बचाया जा रहा हैं।

ये पूरा इलाके में सांप्रदायिक धुर्वीकरण करके दलित अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा हैं। आपराधिक प्रवित्ति के श्याम यादव के ऊपर दर्जनों आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं। और भाजपा सांसद के सरपरस्ती के कारण श्याम यादव को पुलिस बचाते रहीं हैं। यहां तक कि सिंहवाड़ा थाना कांड संख्या 153/19 जो गाड़ी छिनने से संबंधित मुकदमा हैं जिसमें गाड़ी श्याम यादव के घर से बरामद होने के बाद भी पुलिस ने मुक़दमे का लीपापोती कर दी। मो नाजिर की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता श्याम यादव हैं और अगर पुलिस नाज़िम की हत्या के दिन और उसके बाद श्याम यादव के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाले तो श्याम यादव की भूमिका स्पष्ट हो जाएगा।

इंसाफ मंच के नेयाज अहमद व भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव सुरेंद्र पासवान ने मो नाज़िम की हत्या का उच्चस्तरीय जांच कराया जाय और मृतक के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा दिया जाय।
नेयाज अहमद

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity