*प्रेस विज्ञप्ति*
*पिछले साल चमकी बुखार से प्रभावित मुजफ्फरपुर के गांव-पंचायतों में मुफ्त मेडिकल कैंप लगा कर इलाज किया था डाॅक्टर कफील ने ,इस बार भी बच्चों को बचाने के लिए उनकी जरूरत।*
*इंसाफ मंच ने डाॅ कफील की रिहाई के लिए पोस्टर के साथ किया धरना-प्रदर्शन।*
*मुजफ्फरपुर,18मई 2020*
उत्तरप्रदेश के जेल में महीनों से बंद प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए इंसाफ मंच के द्वारा शहर के मुहल्लों व घरों में पोस्टर के साथ धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने कहा कि पिछले साल चमकी बुखार के चपेट में आये मुजफ्फरपुर और आसपास के कई जिलों शहर से गांव तक दर्जनों जगह मुफ्त मेडिकल कैंप लगा कर डाॅ. खान ने बच्चों का इलाज किया था। इस साल फिर चमकी बुखार के चपेट में तेजी से बच्चे आने लगें हैं और गरीबों के गांव-मुहल्लों में मेडिकल कैंप लगाने की जरूरत है। यदि डाॅक्टर कफील खान बाहर रहते तो लाॅकडाउन के दौरान भी वे मुजफ्फरपुर आकर बच्चों के इलाज में जुट जाते। डाॅ कफील पिछले चार महीने से सीएए-एनआरसी के खिलाफ बोलने के आरोप में यूपी सरकार के द्वारा एनएसए लगा कर जेल में बंद कर दिया गया है। इंसाफ मंच की मांग है कि उनको अविलंब रिहा किया जाए ताकि पिछले साल की तरह ही वे मुजफ्फरपुर आकर गांव- मुहल्लों में मेडिकल कैंप लगा सके। लाॅकडाउन और कोरोना संकट के दौरान ही चमकी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए हर हालत में ऐसे प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ को जेल से रिहा करना चाहिए।
इंसाफ मंच के साथ भाकपा-माले ने भी यूपी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी अपील की है कि चमकी बुखार के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर डाॅक्टर कफील को ससम्मान अविलंब रिहा किया जाए।
अपने- अपने मुहल्लों व घरों पर धरना- प्रदर्शन में इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह व भाकपा-माले के जिला सचिव कृष्णमोहन सहित इंजीनियर रेयाज खान, मतलुबूर रहमान, प्रो इम्तियाज,महफुज आलम, शफीकुर रहमान, अनीस, कैसर जावेद, महिला संगठन ऐपवा की निर्मला सिंह,शोभा ठाकुरी, पिंकी ठाकुरी, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव राहुल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने भाग लिया।