पटना ( फजलुल मोबीन/मिल्लत टाइम्स)
बिहार सरकार भले ही प्रवासी मजदूरों के लिए बड़े बड़े वादे कर रही हो लेकिन मजदूरों के लिए बने क्वारेंटाइन सेंटर का हाल बे हाल है । सरकार पानी की तरह पैसे बहा रही है लेकिन अधिकारियों के घालमेल से प्रवासी मजदूरों को सुविधा नहीं मिल पा रही। जिसके कारण आज बिहार विधान सभा के एक सदस्य को मजबूरन धरने पर बैठने की नौबत आ गई ।
पूर्वी चंपारण के ढाका से विधायक फैसल रहमान आज से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं । वे ढाका विधानसभा क्षेत्र क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को व्यवस्था नहीं दिए जाने से नाराज हैं। उन्होंने कई दफे अधिकारियों से बातचीत की और सेंटर का दौरा किया, लेकिन व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा।
सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को कई तरह की समस्याएं आ रही हैं। भोजन से लेकर अन्य सुविधाओं की घोर कमी है।विधायक ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया बावजूद व्यवस्था में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा ।राजद विधायक फैसल रहमान ने इसमें घोटाले का आरोप लगाया है और कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार की तरफ सुविधा के लिए जो पैसा दिया रहा उसका बंदरबांट किया जा रहा है।इसी वजह से कोई व्यवस्था नहीं जा रही । यहां तक की PPE किट भी मुहैया नहीं कराई जा रही है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और कहा है कि वे आपके नकारे सिस्टम की वजह से धरना देने को विवश हैं ।
ज्ञात हो कि : बिहार के क्वारेंटाइन सेंटर की स्थति काफी खराब है , कहीं बिस्तर बिछौना नहीं है तो कहीं मजदूरों के साथ हैवानियत से पेश आया जा रहा है ।
अब ऐसे में सवाल ये है कि : क्या विधायक जी धरने से स्थिति में सुधार होगा ?? प्रवासी मजदूरों के साथ इंसाफ होगा ??