लॉकडाउन में दरभंगा वरीय पुलिस अधीक्षक का मानवीय चेहरा आया सामने

दरभंगा 9/मई/2020:सेव लाइफ फाउंडेशन के शाह अज़मतुल्लाह अबुसईद को काशी ठाकुर पिता स्व० कपलेश्वर ठाकुर मोहल्ला हसन चौक दरभंगा ने काशी ठाकुर लकवा ग्रसित होने की सूचना उसकी पड़ोसी विनिता भारती द्वारा दी गई।*
विनिता ने बताया कि काशी ठाकुर की औषधि *एक माह से समाप्त है।*
औषधि के न होने के कारण उसकी इस्थिति चिंता जनक होती जारही है।
*लॉकडाउन के कारण रोगी डॉक्टर के पास न जा सकता है ना दवा मंगवाई जा सकी है।*
*ऐसी परिस्थिति में दवा की उपलब्धता कैसे संभव हो इसके लिए आप लोग कुछ करें।* ताकि रोगी की जीवन की रक्षा हो सके।
इसकी सूचना मिलते ही *सेव लाइफ फाउंडेशन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडेय पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा श्री बाबू राम को मेल एवं व्हाट्सएप किया।

दरभंगा पुलिस को सूचना मिलते ही शीघ्र *सेव लाइफ फाउंडेशन से संपर्क साधा दवा की पर्ची मांगी गई और उसके अगले तीसरे दिन समस्तीपुर से दवा लेकर अखिलेश कुमार पुलिस निरीक्षक दरभंगा एवं मिर्तुंजय कुमार दवा लेकर रिंकू देवी पत्नी काशी ठाकुर के घर पर जाकर दवा सौंपी। दवा मिलते ही रोगी एवं उसका परिवार हर्षोल्लास से भर गया।और दुआ देने लगा। अपनी दवा देख काशी ठाकुर की आंखे नम हो गई।दवा मुफ्त में ही उपलब्ध कराई गई।
काशी ठाकुर साइकिल मरम्मत का कार्य करता है

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity