सीतामढ़ी:कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन

(मेराज़ आलम ब्यूरो) बिहार सीतामढ़ी। डीएम ने समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियो के साथ बैठक कर अब तक कोरोना महामारी के लिए उठाए गए कदमो, लॉक डाउन , सीमावर्ती प्रखंडो की स्थिति,आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, राशन वितरण सहित चमकी बुखार,पेयजल आदि को लेकर अब तक कि गई तैयारियों का विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग एवम प्रयास से अभी तक जिले में एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस प्राप्त नही हुआ है। अभी तक 68 संदिग्ध लोगों का सैंपल जाँच के लिए भेजा गया जिसमे 59 का रिपोर्ट आ गया है जो सभी निगेटिव है।

उन्होंने कहा कि अभी का समय जिले में ज्यादा ही सजगता एवम संयम का समय है ताकि आने वाले समय मे भी जिला को कोरोना मुक्त जिला बनाकर रखा जा सके।डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाये।दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो,इसे भी हर हाल में सुनिश्चित करे। डीएम ने एईएस(चमकी बुखार) को लेकर भी उपस्थित सिविल सर्जन एवम डीएमओ को निर्देश दिया कि प्रतिदिन किये जा रहे कार्यो से संबंधित प्रतिवेदन भेजे। सिविलसर्जन ने उन्हें अब तक कि तैयारियों पर विस्तार से जानकारी भी दी। डीएम ने कहा कि गर्मी की शुरुआत हो चुकी है,इसलिये पेयजल आपूर्ति संबंधित योजनाओ को सुचारू रूप से कार्यरत रखना है,परंतु कार्य करते समय कोरोना से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन हो,इसे भी हर हाल में सुनिश्चित करना है। उक्त बैठक एसपी अनिल कुमार,डीडीसी प्रभात कुमार,एडीएम मुकेश कुमार,एसडीओ सदर कुमार गौरव,एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार,सिविलसर्जन सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity