शहनवाज हुसैन,मधेपुरा:बीते सात मार्च को मधेपुरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथो बिहार के मधेपुरा में विश्वस्तरीय मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया गया.अभी उद्घाटन के ठीक से भी इस कॉलेज और अस्पताल को एक माह नही हुए है लेकिन इसकी दुर्दशा चरम पर पहुँचने लगी है.इलाज में फिस्सड्डी इस अस्पताल में अभी कल परसों एक मरीज को भगा दिया गया और अब सुचना मिली है कि बीती रात कैंपस में चोर प्रवेश कर गये .
घटना आधी रात की बताई जा रही है जिसमे चोरों ने महंगे प्लाई वुड और सरिया को निशाना बनाया .चोरों ने आराम से चोरी के घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया.आज सुबह अस्पताल अधीक्षक ने चोरी की घटना का सुचना सिंहेश्वर थाना को दिया जिसमे थाना प्रभारी राजकिशोर मंडल ने स्थल निरिक्षण कर कार्रवाई शुरू किया और चोरी के सामान को बरामद भी कर लिया .
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि अधीक्षक द्वारा फोन पर चोरी की घटना के बारे में सुचना दिया जिसपर पुलिस ने तत्क्षण एक्शन लेते हुए कार्रवाई किया .चोरी के सामान कॉलेज के पास के ही कमलेश्वरी यादव के घर से बरामद कर लिया गया है.घटना कि जानकारी हेतु जब अधीक्षक को फोन किया गया तो हर बार की तरह फोन उठाने से परहेज करते रहे.
बड़ा सवाल है कि इतने बड़े परिसर में भारी संख्या में मौजूद गार्ड के बाद भी कैसे इतने भारी भड़कम सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.