क्षेत्र के लोगों की हर समस्याओं का निवारण करना मेरी प्राथमिकता – फैसल रहमान_
पटना ( फजलुल मोबीन / मिल्लत टाइम्स डेस्क)
पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधायक फैसल रहमान ने आज शुक्रवार को ढाका स्थित बिसरहिया चौक पर कुष्ठ हॉस्पिटल में 51 कुष्ठ रोगी परिवार के बीच राशन किट का वितरण किया
वहीं घोड़ासहन में 38 कुष्ठ रोगी परिवारों के बीच राशन किट का वितरण हुआ
राशन किट में चावल , दाल , आटा , तेल मसाले सहित अन्य चीजें रखी गई थी ।
उक्त अवसर श्री फैसल रहमान ने कहा कि : क्षेत्र में किसी भी गरीब , रोगी और असहाय लोगों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ़ नहीं होगी । उन्होंने ने आम जनता से अपील की के : लोग घर में ही रहें और अपने जीवन को सुरक्षित करें , बहुत ज़रूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और समाजिक दूरी बनाए रखें ।। साथ ही स्वास्थ विभाग और सरकार के द्वारा किए गए लॉक डाउन पर सख्ती अमल करने की अपील करते हुए कहा कि: इस बीच क्षेत्र के लोगों की हर समस्याओं का निवारण करना मेरी प्राथमिकता होगी ।
वहीं उसके बाद श्री रहमान ने ढाका रेफरल अस्पताल का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्हों ने डी एम शिर्सत कपिल अशोक सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से बात की और उन्हें ब्लिचिंग पाउडर , मास्क , सैनिटाइजर एंव कोरोना वायरस की जांच किट अस्पताल में उपलब्ध कराने को कहा । वहीं उन्हों ने
सी एस से बात कर डाक्टर लोगों के लिए सेफ्टी किट उपलब्ध कराने की भी मांग की । । उक्त अवसर पर राजद अध्यक्ष शम्स तबरेज , घोड़ासहन प्रमुख , किरण जैसवाल, डॉ. मासूम कमली ,जमील अख्तर ,लालू ,रंगीन खान, मो. शाहिद आदि लोग थे ।
ज्ञात हो कि : इस से पूर्व ढाका विधायक फैसल रहमान ने अपने निजी कोष से 21 लाख रुपए देने की अनुशंसा की है जिसका इस्तेमाल ढाका विधान सभा के लोगों के लिए ब्लिचिंग पाउडर , मास्क , सैनिटाइजर के रूप में किया जाएगा ।
◆◆◆