काँग्रेस अल्पसंख्यक सेल ने कोरोना की लेकर जागरूकता अभियान चलाया।

लोगों के बीच साबुन,मास्क तक़सीम किया ।

सीतामढ़ी (इश्तेयाक आलम): आज दिनांक 20,3,2020 को बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी के निर्देश पर सीतामढ़ी जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में जिले के नानपुर प्रखण्ड मुख्यालय के द्वार के मुख्य पथ पर कोरेना वायरेस संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया साथ ही कैंप लगाकर कर सैकड़ों लोगों को मास्क डीटोल साबुन का वितरण किया गया जागरुकता अभियान एवं कैंप का नेतृत्व जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अंजारुल हक़ तौहीद ने किया महासचिव मो गुड्डू उपाध्यक्ष वसीम अहमद ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाया

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अंजारुल हक़ तौहीद ने कहा कि कोरेना वायरेस से डरने की जरूरत नहीं है यह संक्रमण है जिससे बचाव किया जा सकता है सिर्फ इसके सभी को जागरूक रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि आज विहार सरकार के उदासीनता ही है कि आज तीस चालीस रुपए के मास्क को दो सो तीन सौ रुपए में खुले आम बिक रहा है महासचिव मो गुड्डू उपाध्यक्ष वसीम अहमद ने मास्क की कालाबाजारी को रोकने की मांग जिला प्रशासन से किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष वसीम अहमद रोहन गुप्ता तौसीफ रेजा सतेन्द्र ठाकुर मो आरीफ मो अरमान मो आफताब आलम बदरे आलम ललन झा मो तौकीर मो कमरुद्दीन मो अनवर मो नुर आलम मो उमेर राजा पूर्व उप प्रमुख सहीत दर्जनों नेता मौजूद थे ।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity