बिहार:हथियार के बल पर अपराधियों ने थाना प्रभारी के घर डाला डाका,लाखों की संपत्ति लूटी

शहनवाज हुसैन/मिल्लत टाइम्स,सहरसा:वार्ड नंबर 2 स्थित एक दारोगा के घर सोमवार की शाम पांच हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर डाका डाला। पांच की संख्या में आये डकैतों ने शाम 7.30 बजे घटना को अंजाम दिया। इस घटना में जेवरात व नगदी मिलाकर लगभग पांच लाख रुपये की लूट हुई है।

डकैत पीछे से दीवार फांद घर में प्रवेश कर घर में मौजूद लोगों को हथियार के बल पर बाथरूम में बंधक बना लिया और एक घंटे तक घर के अंदर रहकर लूटपाट की। वर्तमान में कटिहार जिला के प्राणपुर थाना में इंचार्ज के पद पर कार्यरत दरोगा रंजय कुमार सिंह के घर को डकैतों ने अपना निशाना बनाया। सहरसा स्थित घटना के वक्त दरोगा के घर पर उनके ससुर रामबहादुर सिंह के साथ उनकी बड़ी लड़की जो मुंबई से एक शादी समाराहे में शरीक होने सहरसा आई थी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे वे अपनी लड़की के साथ घर के अंदर बैठ बातचीत कर रही थे। इसी बीच पांच नकाबपोश अपराधी सभी हथियार से लैश थे। घर में प्रवेश कर उन्हें और उनकी पुत्री को बंधक बना लिया और गोदरेज की चाभी की मांग करने लगा। चाबी नहीं देने पर डकैतों ने उन्हें बाथरूम में जाने को कहा और उनमें से एक उन्हें बंदूक दिखाते खामोश रहने को कहा। एक अपराधी छत पर चला गया और एक घर के पैसेज में चहलकदमी करता रहा। बांकी दो अपराधी गोदरेज का ताला तोड़ कर उसमें रखा जेवरात वो नकदी निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी लड़की का ट्राली बैग था जिसमें डिजिटल लाॅक लगा था। अपराधियों ने उनकी लड़की को धमकाते हुए लाॅक नंबर बताने को कहा। नहीं बताये जाने पर कटर से काट कर उसमें रखा नकद पनचानबे हजार रुपया, सोने का हार, कंगन, अंगुठी समेत अन्य कीमती जेवरात लूट लिया। इतना ही नहीं जाते-जाते अपराधियों ने उनकी लड़की के गले में जो सोने का चेन और कान में जो सोने का जेवरात था उसे भी उतरवा लिया और आराम से यह कहते वहां से निकल गया कि बाहर हम लोगों का और साथी खड़ा है अगर हल्ला किया या पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो जान से मार दूंगा।

दरोगा के घर हुई लूट की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है ।सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ।बहुत जल्द मामले का उदभेदन कर अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity