बिहार:मधेपुरा में कोरोना के प्राथमिक जाँच हेतु पांच बेड का आईसोलेशन वार्ड बनकर तैयार

शहनवाज हुसैन,मधेपुरा:चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस जो भारत सहित 100 से अधिक देशो में फैल चुका है अब बिहार में भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। हालाँकि बिहार में अब तक इस वायरस से संक्रमित कोई भी व्यक्ति नही मिला है. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक भारत में एक सौ सात मरीज इसके जद में आ चुके है.ऐसे में मधेपुरा स्वास्थ्य विभाग बिलकुल चौकस है.अस्पताल प्रबंधन ने पांच बेड का तत्काल एक साफ सुथरा आईसोलेशन वार्ड बनवाया है जिसमे कोरोना के संदिग्ध का प्राथमिक जाँच हो सके.

समूचे मधेपुरा में कोरोना से सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.ऐसे में मधेपुरा स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से लगातार संवाद और प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता फैला रहे है.मधेपुरा अस्पताल प्रबन्धक नवनीत चन्द्र ने बताया कि बाहर से आये हुए व्यक्तियों का अस्पतालों में जाँच की पुरी व्यवस्था है। इससे डरने की कोई आवश्यकता नही है। मांस, मछली तथा अंडा खाने से यह बीमारी नही होता है। भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने पर मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करें। सामान्य सर्दी-खासी का कोरोना वायरस से कोई संबंध नही है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity