शहनवाज हुसैन/मिल्लत टाइम्स,पूर्णिया/बिहार:पूर्णिया के के.हाट थाना क्षेत्र स्थित एक निजी लॉज में पीएचडी छात्र दीपक झा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।युवक छात्र नेता भी था। मृत छात्र नेता बी कोठी शहनवान हाता निवासी वरुणदेव झा का पुत्र 25 वर्षीय दीपक कुमार झा है
घटना के बारे में केहाट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार के रात्रि करीब 7.45 बजे लॉज मालिक संतोष कुमार सुमन के द्वारा घटना की जानकारी दी गई थी। जानकारी मिलने के बाद केहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा तो अंदर से रूम लॉक था। स्थानीय लोगों एवं थानाध्यक्ष के द्वारा रूम को तोड़ा गया।अंदर गेरुआ कलर के गमछा में लटका हुआ शव मिला ।
इस घटना की जानकारी दीपक कुमार के परिजनों को दी गई । केहाट थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है ।जाँच के दौड़ान ही मृतक के मोबाइल पर किसी अज्ञात लड़की का कॉल आया।कॉल रिसीव किया गया तो लड़की ने अनजान व्यक्ति की आवाज सुन फोन काट दीया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।