सीतामढ़ी (इश्तेयाक आकम):बिहार राज्य अलपसंखयक वित्त विकास निगम, पटना के द्वारा अलपसंखयक बेरोजगार युवक एंव युवतियों को 5 प्रतिशत ब्याज की दर पर लोन दिया जाता है। ताकि बेरोजगार युवक एंव युवतियां रोजगार कर आतम निर्भर हो सके। परंतु सरकार की इस योजना का प्रचार प्रसार तो खुब किया जाता है जबकि धरातल पर हकीकत ही कुछ अलग है। 2016 -17 के अधिकांश लाभुक अब तक इस लाभ से वंचित है।
सरकार बेरोजगार युवकों को लोन देने मे विफल है। उकत बातें प्रेस बयान जारी कर राजद के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कही। वर्ष 16-17,17-18 के सीतामढ़ी के बेरोजगार युवकों ने चयन के पशचात निगम को एगरीमेंट भी कर दिया, परंतु निगम के द्वारा कुछ लाभुकों को राशि हस्तांतरित की गई, जबकि अधिकांश बेरोजगार आज भी उममीद लगाए बैठे हैं।
वर्ष 18-19 के चयनित आवेदकों से अब तक एगरीमेंट नहीं कराया गया है, जो दुखद है। हर वर्ष सरकार अलपसंखयको को लुभाने के लिए आवेदन मांगा जाता है। इंटरव्यू के बाद चयन किया जाता है, लेकिन राशि लाभुकों को नहीं दी जाती । 19-20 के लिए भी आवेदन लिया गया, इंटरव्यू होना बाकी है। पुर्व ने आगे कहा कि हर वर्ष आवेदन लेकर अलपसंखयक बेरोजगार युवकों को गुमराह करने के बजाय राज्य सरकार पिछले वर्ष चयनित लाभुकों को राशि हस्तांतरित करे।