सीतामढ़ी:रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर अल्पसंख्यक एकता मंच बैठे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

महफूज़ आलम/मिल्लत टाइम्स,सीतामढ़ी: सीतामढ़ी मेहसौल रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का काम लगभग 5 साल पहले ही शुरू कर दिया गया था लेकिन अभी तक ब्रिज का निर्माण पुरा नही हुआ है ना तो कोई नेता ना कोई अफसर उस पर ध्यान दे रहे हैं सीतामढ़ी शहर के मेहसौल मे रेलवे क्रॉसिंग है जहां पर रोज पूरे दिन जाम का सिलसिला लगा रहता है यात्री परेशान हो जाते हैं लेकिन ना तो वहां की प्रशासन को कोई परवाह है ना तो वहां के नेता को इसी को लेकर अल्पसंख्यक एकता मंच ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनकी मांग है कि जब तक ओवरब्रिज का काम पूरा नहीं किया जाता तब तक हम लोग भूख हड़ताल पर रहेंगे इन 5 सालों में कई नेता आए और कई चले गए विधायक से लेकर संसद तक बदल गए लेकिन नहीं बदली तो रेलवे क्रॉसिंग का जाम और नहीं बना ओवरब्रिज

अल्पसंख्यक एकता मंच के कार्यकर्त्ता द्वारा रेलवे गुमटी के निकट अनिश्चित कालीन भूख हरताल पर मंच के संस्थापक मो० तनवीर अहमद , जिला अध्यक्ष मो० मुर्तुजा , प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी सागर शाह ,महिला सेल के जिला अध्यक्ष अबादी खातून ,प्रदेश सचिव शाकिब रजा, युवा प्रदेश संगठन सचिव मो० मकसूद सहित दर्जनों समर्थको के साथ अनशन पर बैठ

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity