बिहार में 2020 में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. सभी दल अपने अपने तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच सोमवार को बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें लिखा था, ‘क्यूं करें विचार, जब ठीके है नीतीश कुमार’. जिसके बाद अब मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पोस्टर जारी कर तीखे अंदाज में इसका जवाब दिया है.
दरअसल, आरजेडी प्रदेश कार्यालय और राबड़ी आवास के बाहर होर्डिंग लगाए गए हैं. इस पोस्टर में चमकी बुखार और क्राइम के बढ़ते ग्राफ का जिक्र करते हुए लिखा गया है, ‘क्यों न करें विचार, जब बिहार है बीमार’. पोस्टर को लेकर आरजेडी के नेताओं का कहना है कि हम जेडीयू को जवाब देंगे. पोस्टर में बिहार के नक्शे पर मुजफ्फरपुर में हाल ही में हुए चमकी बुखार, बाढ़, सुखाड़ के साथ-साथ अपराध को दर्शाया गया है. ज्ञात हो कि सोमवार को ही जेडीयू ने नया नारा दिया था. अब आरजेडी कार्यकर्ताओं के इस पोस्टर को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.
आपको बता दें कि जेडीयू का नया स्लोगन ‘क्यूं करें विचार ठीके तो है नीतीश कुमार’ चर्चा का विषय बना हुआ है. इस स्लोगन को लेकर पक्ष-विपक्ष में ठन गई है. इससे पहले पोस्टर और स्लोगन पर निशाना साधाते हुए आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने कहा था कि स्लोगन से प्रतीत होता है कि नीतीश कुमार बैकफुट पर हैं. क्योंकि नीतीश कुमार जब महागबंधन के साथ थे, तो बिहार में बहार था, लेकिन अब ‘ठीके हैं’ पर आ गए हैं.(input dbn)