मिल्लत टाइम्स,दरभंगा:सिस्टम की मनमर्जी का नायाब नमूना दरभंगा जिले में देखने को मिल रहा है. एक तो महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के तहत निजी जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा उपर से संबंधित अधिकारियों की ढिठाई है कि निर्माण स्थल पर धारा १४४ लगाने के एसडीओ के आदेश की तामील नहीं की जा रही. जबकि निर्माण कार्य जारी है.
संबंधित थाना सदर एसडीओ के आदेश पर कुंडली मार कर बैठ गया है. मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मनिकौली पंचायत के चकदरगाह गांव का है. ये वार्ड १५ में आता है. जानकारी के बावजूद वार्ड सदस्य एवं सचिव की मिलीभगत से निर्माण करवाया जा रहा है. पीड़ित सज्जाद परवेज ने अब डीएम का दरवाजा खटखटाया है.
छब्बीस जुलाई को डीएम को दिए आवेदन में सज्जाद ने कहा है कि निर्माण स्थल की जमीन का केबाला उसके पिता एवं चाचा के नाम से है. ये भी कहा गया है कि इस संबंध में दो जुलाई को सिंहवाड़ा के बीडीओ को आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. डीएम से जांच करवाने और कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.
दिलचस्प है कि निर्माण स्थल पर काम रूकवाने और धारा १४४ लगवाने के लिए उन्नतीस जून को ही सदर एसडीओ को आवेदन दिया गया. धारा १४४ को तामील कराने का निर्देश सिंहवाड़ा थाने को भेजा भी गया. पर नतीजा नहीं निकला.
इधर आवेदक ने २६ जुलाई को फिर से एसडीओ को गुहार लगाई है. एसडीओ ने थाने को रिमाइंडर भेजा है. मामले में रमजानी, जाने आलम, तनवीर आलम और अफसर अली पर साजिश करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक थाने को रिमाइंडर मिल चुका है.