पटना:कुत्ते ने गाय को काटा,दो पक्ष आपस मे भिड़े,किया एक दूसरे पर पथराव

मिल्लत टाइम्स,पटना:बाकरगंज में शुक्रवार की रात एक कुत्ते ने गाय को काट लिया। इसके बाद दो पक्ष भिड़ गए। एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर कदमकुआं स्थित कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस के सामने भी झड़प होती रही। पुलिस ने समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया। थानाध्यक्ष निशिकांत निशि ने बताया कि किसी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity