सीतामढ़ी में तीसरे चरण के मतदान को लेकर आज से नामांकन की प्रकिया शुरु हो गयी है

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी के डीएम और एसपी ने आज सयुक्त रुप से प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव को लेकर अब तक की कार्रवाई और उपलब्धियो के बारे मे जानकारी दिया । दूसरे चरण के नामाकन के चौथे दिन कुल नौ प्रत्याशियों ने अब तक नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें 28 सीतामढ़ी विधानसभा से तीन 29 रून्नी सैदपुर विधानसभा के तीन व 30 बेलसंड विधान सभा क्षेत्रो से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है । वहीं तीसरे चरण के नामांकन के पहले दिन आज 23 रीगा विधानसभा में आज कुल दो नामांकन पर्चा दाखिल किये गए हैं। अब तक जिले में कुल 11 नामांकन पर्चा दाखिल किये जा चुके हैं।

जिले के सभी आठ विधानसभाओं में चुनाव अलग-अलग दो चरणों में होगा. दूसरे चरण में तीन विधानसभा व तीसरे चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. वही मतगणना 10 नवंबर को होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरा प्रेसवार्ता आयोजित कर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए अबतक की चुनावी तैयारी की जानकारी दी.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया की जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रो में दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाएगी. सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर व बेलसंड विधानसभा में मतदान 3 नवंबर तो रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड व बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्रो में मतदान 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

डीएम ने बताया की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. साथ ही धारा-144 भी लागू कर दी गयी है. वही मौके पर एसपी अनिल कुमार ने कहा की चुनाव को लेकर ज़िले में विधि – व्यवस्था संधारण के मद्देनजर जिला पुलिस ने जारी अभियान में कई उपलब्धिया हासिल किये है। उन्होंने कहा की 12 अवैध शस्त्र, 28 कारतूस व 2 खोखा बरामद किये है। अवैध अस्त्र /गोला बारूद , मतदाताओं को वितरित किये जाने के साथ शराब , अधिक मात्रा में राशि के प्रवाह पर नजर रखने को लेकर ज़िले कुल 37 फ़्लाइंग स्क्वाड [ F S T ] और 36 स्थैतिक निगरानी दल [ S S T ] का गठन किया गया है। उनके सफल व त्वरित करवाई के तहत भरी मात्रा में भारतीय एव नेपाली करेंसी के साथ साथ अवैध शराब की लगातार बामदगी हो रही है। उन्होंने कहा F S T की टीम ने हाल ही में नेपाली मूल के 31 लाख 92 हजार 260 मुद्रा तो भारतीय मूल 11 लाख 87 हजार 920 रुपये तो करीव 6242 लीटर शराब , 74.4 किलो गाजा , एक इनोवा गाड़ी , सहित 13 चार पहिया वाहन व दस मोटर साइकल के साथ 1.5 किलो चांदी, 6 मोबाइल, एक देशी कट्टा तथा दो कारतूस की बरामदगी हुई है। दूसरी ओर एस एस टी के द्वारा कुल ₹75620 तथा 22 किलो गांजा एक चार पहिया वाहन 319 लीटर शराब एक कट्टा एवं एक कारतूस तथा 6 मोबाइल जप्त किया गया है। जिले में 6 महीने से अधिक लंबित वारंट में से 1185 एग्जीक्यूट किया जा चुका है एवं 21 मामले अब तक लंबित है जिसे निष्पादित कर दिया जाएगा।

CCA के तहत कुल प्राप्त 144 प्रस्ताव में से 58 में आदेश निर्गत किया जा चुका है। शेष सुनवाई की प्रक्रिया में है जिसमें सुनवाई के पश्चात निर्गत आदेश पारित किया जाएगा। पुलिस के द्वारा दिनांक 20.07.2020 से अब तक 22684 लीटर शराब की बरामदगी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान विभिन्न वाहन मालिकों से 1299450 की राशि फाइन के रूप में वसूली जा चुकी है। आचार संहिता उल्लंघन के कुल 18 मामले हैं अब तक दर्ज किये जा चुके हैं। जिनमें सुसंगत धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज किया जा चुका है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity