पुर्णिया एसपी ने कहा कि तेजस्वी, तेजप्रताप यादव और दूसरे आरजेडी नेताओं के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.

पूर्णिया , मुजफ्फर आलम मिल्लत टाइम्स

एसपी ने कहा कि तेजस्वी, तेजप्रताप यादव और दूसरे आरजेडी नेताओं के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. शक्ति मलिक के परिजनों ने जिन 6 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. जिन 7 लोगों ने घटना को अंजाम दिया पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. सारे सबूत पुलिस के पास हैं. लिहाजा आरजेडी के किसी नेता पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. 

गौरतलब है कि बिहार के पूर्णिया जिले में केहाट थाना क्षेत्र में एक दलित नेता की हत्या मामले में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पिछले रविवार को नकाबपोश अपराधियों ने शक्ति मलिक के घर में घुसकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी खुशबू देवी के बयान के आधार पर तेजप्रताप, तेजस्वी, अनिल कुमार साधु (राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष), मनोज, सुनिता और कालो पासवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मलिक की पत्नी ने राजनीतिक साजिश के तहत अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया और कई नेताओं के नाम लिए थे. मलिक की पत्नी ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर 50 लाख रूपये मागने का आरोप लगाया था.

इस मामले के दर्ज होने के बाद बीजेपी और जेडीयू ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर ताबड़तोड़ हमला बोला था. डिप्टी सीएम सुशील मोदी लगातार तेजस्वी पर हमला बोल रहे थे. आज इस मामले का पटाक्षेप हुआ

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity