सीतामढ़ी,मुजफ्फर आलम, मिल्लत टाइम्स
विधान परिषद निर्वाचन से संबंधित शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन को लेकर सोमवार को 28 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।साथ ही नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों, सभी सहयोगी पदाधिकारियों तथा कर्मियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी, शिवहर,मुजफ्फरपुर व वैशाली जिला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नामांकन प्रक्रिया कल 28 सितंबर से शुरू होगी। नामांकन प्रमंडलीय कार्यालय के सभागार में 11:00 बजे पूर्वाहन से से 3:00 अपराह्न तक किया जाएगा।सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि 10,000 जबकि अनुसूचित जाति/ जनजाति अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि 5000 होगी। इसके लिए सर्टिफाइड कॉपी संलग्न करना आवश्यक होगा।
28 सितंबर को नामांकन दाखिल प्रारंभ कर दिए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक है। नामांकन पत्रों की जांच 6 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित है।सभी विधान परिषद सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे। इन सभी सीटों की मतगणना 12 नवम्बर को होगी।वहीं 14 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त होते हैं। साथ ही संबंधित जिला प्रशासन की भी महती भूमिका इस चुनाव में रहेगी।
, *मतदान केंद्र*
शिक्षक निर्वाचन में सीतामढ़ी में 17 ,शिवहर में 07, मुजफ्फरपुर में 19, और वैशाली में 16 कुल 58 वही स्नातक निर्वाचन में सीतामढ़ी में 22 शिवहर में 06, मुजफ्फरपुर में 41 और वैशाली में 20 कुल 89 मतदान केंद्र होंगे।
–
*(सहायक मतदान केंद्र)*
वही स्नातक निर्वाचन के लिए सीतामढ़ी में 13,मुजफ्फरपुर में 18 और वैशाली में 07 कुल 38 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है।
— *(बूथ संख्या)*
शिक्षक निर्वाचन में बूथ संख्या 01 से लेकर 17 , 18-23 शिवहर में, 24-42 मुजफ्फरपुर में और 43 से 58 वैशाली में बनाये गए हैं।
स्नातक निर्वाचन के लिए बूथ संख्या 1 से 22 तक सीतामढ़ी में, 23 से 28 तक शिवहर में, 29 से 69 तक मुजफ्फरपुर में और 70 से 89 तक वैशाली में बनाए गए हैं। सीतामढ़ी जिले में शांतिपूर्ण,भयरहित एवम स्वच्छ मतदान को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर सभी बीडीओ,सीओ,थानाध्यक्ष, एसडीओ आदि को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।