सीतामढ़ी (इश्तेयाक आलम)
13 जून 2020 को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन जिला परिषद की बैठक सीतामढ़ी मेहसौल चौक स्थित संगठन के जिला कार्यालय शहीद चंद्रनाथ भवन में जिलाध्यक्ष अतुल बिहारी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
मौके पर मौजूद संगठन के राज्य उपाध्यक्ष मो. गयासुद्दीन ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है युवा बेहाल है मजदूर भूखे मर रहे हैं व किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं ।और मोदी जी की पार्टी इस परिस्थिति में भी चुनावी तैयारी में वर्चुअल रैली सरकारी पैसा जो लॉकडाउन के दरमियान प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा पैसा से करना शुरू कर दिया है। इस परिस्थिति में खासतौर से युवा संगठनों व युवाओं की भूमिका अहम हो जाती है हम युवा संगठन सरकार से मांग करते हैं कि सभी युवाओं को रोजगार दो या सभी बेरोजगार युवाओं को जीवन यापन भत्ता प्रति महीना 10 हजार रुपया दिया जाए। लॉकडाउन में अपने घर पैदल लौटते सड़कों पर व रेलगाड़ी से चापा पड़कर व रोड पर गाड़ी से पीचा कर मारे गए सभी प्रवासी मजदूरों के परिजनों को 20 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए। बेरोजगार नौजवानों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण एवं ऋण मुहैया कराने हेतु जिला स्तर के पदाधिकारियों को मांग पत्र सौंपने का फैसला लिया गया ।
विदित हो कि बेरोजगारी सभी रिकॉर्ड को तोड़ चुका है तथा बड़े पैमाने पर नौजवान दूसरे राज्यों व दूसरे देशों में जाने को मजबूर है ऐसे नौजवानों को स्वरोजगार हेतु ऋण की आवश्यकता है परंतु सरकार के स्तर पर कोई गंभीर प्रयास नहीं दिखाई दे रहा है तथा सरकारी कार्यालय पूरी तरह से बिचौलियों के कब्जे में है जिससे निजात पाने के लिए बड़ी आंदोलन की तैयारी पर चर्चा किया गया
वही युवा दिलों के धड़कन मजदूर-किसानों की आवाज डा. कन्हैया कुमार के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया मौके पर जिला सचिव नवीन कुमार सिंह ,उदय कुमार मिश्र ,इजहारुल अंसारी ,संजीत कुमार, पप्पू कुमार भगत, राम बहादुर शाह ,रामनरेश राय सहित अन्य लोग शामिल थे।