पूरा देश कोरोना से त्रस्त है और बीजेपी सत्ता का द्रुपयोग कर रही है ।
सीतामढ़ी (इश्तेयाक आलम)
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार चुनाव के मद्देनजर आयोजित वर्चुअल रैली के खिलाफ सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस मुख्यालय ललित आश्रम में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज़ की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता *13 साल तड़पता बिहार*, *बिहार में हाहाकार बा, नीतीश कुमार के राज बा*, *आपदा में डबल इंजन की सरकार गायब है* जैसे नारों की तख्ती हाथों में लेकर सूबे की एनडीए सरकार का विरोध कर रहे थे। इसके बाद डुमरा हवाई अड्डा मैदान में विरोध स्वरूप काला गुब्बारा उड़ाया गया।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज़ ने कहा कि एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से बेहाल है, लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं।बिहार में भी संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा जनता को इस महामारी में भुखमरी और बेरोजगारी से बचाने की बजाय चुनावी तैयारी में व्यस्त हैं। शम्स ने कहा कि क्या भाजपा के लिए राजनीति सिर्फ चुनावी खेल है जन सेवा नहीं?
उन्होंने कहा कि कोरोना त्रासदी में केंद्र और बिहार सरकार ने लाखों बिहारी गरीब श्रमिकों को अपने घर लौटने में कोई मदद नहीं किया और अमानवीय व्यवहार के साथ भूखे-प्यासे, नंगे-पांव सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर किया।
शम्स ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 1.25 लाख करोड़ के पैकेज का क्या हुआ और विशेष राज्य का दर्जा कहाँ गया?
एनडीए के 13 साल के बिहार में न कोई उद्योग स्थापित हो पाए और न ही कोई औद्योगिक विकास हुआ, क्यों? सरकार ने बिहार की प्राथिमिक और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता,पाठ्यक्रम और माहौल का बंटाधार क्यों कर दिया ?
एनडीए की सरकार को युवा विरोधी करार देते हुए मो.शम्स ने कहा कि देश की कुल आबादी का लगभग 10% युवा बिहार में रहते हैं और उनकी बेरोजगारी चरम पर है। करोड़ों युवाओं को रोजगार देने के वायदे और सरकारी पदों पर नियुक्तियों का क्या हुआ?बिहार की कृषि विकास दर 1 प्रतिशत से भी कम है मानो कि पाताल लोक में है, ऐसा क्यों? ये वो सवाल हैं जिनका जवाब बिहार की जनता को चाहिए।
धरना प्रदर्शन में बेलसंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष अफ़रोज़ आलम, सेराज अहमद, वैदेही शरण यादव, रंजीत कुमार, मो.सैफुल्लाह, नसीम अहमद, यदुवंशी पिंटू, पप्पू कुमार, अरुण कुमार वर्मा, हरीश कुमार, बिट्टू कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे। धरना के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा ध्यान रखा गया