*प्रेस विज्ञप्ति*
दरभंगा:सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया जिला युवा अध्यक्ष, एडवोकेट मो. अदीबउद्दीन ने कहा की
हाल ही मे सीएम लॉ कॉलेज मुख्य द्वार पर हिंदी और उर्दू में कॉलेज का नाम लिखाया गया है, जिसे देख कुछ साम्प्रदायिक छात्रों ने उर्दू मे लिखे नाम का विरोध कर रही है और उर्दू को धर्म विशेष से जोड़कर बता रही है, जबकी उर्दू बिहार का द्वित्य भाषा है और उर्दू भारतीय समाज का अभिन्न अंग है, लेकिन कुछ लोग जो साम्प्रदायिक मानसिकता से ग्रसित है वो इसका विरोध तो कर रहे एवं प्रिंसिपल से भी अमर्यादित भाषा मे बात कर रहे है साथ ही साथ समाज मे ज़हर घोलने का काम कर रहे है, ये नफरत फैलाने वाले लोग असल मे भारत के संविधान के खिलाफ है, जो की संवैधानिक व्यवस्था के अंदर किये गये कार्यों का विरोध करते है,
एडवोकेट मो. अदीबउद्दीन ने कहा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन एंव कुलपति को इस नफरत फैलाने वाले छात्रों एंव संस्थानों पर कार्यवाही करना चाहिए जो भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने का काम कर रहे है और यह कार्यवाही धर्म और भाषा के नाम पर अराजकता फैलाने वालों के लिए एक सबक होना चाहिए,