प्रेस विज्ञप्ति पटना
१६ अप्रैल २०२०:बिहार सरकार ने लाकडाउन में भुखमरी जैसे हालात से निपटने के लिए गरीबों के लिए राशन अभियान प्रारंभ किया है और जिन योग्य परिवारों के पास अब तक राशनकार्ड नहीं बन सका उनके लिए भी फार्म निकाला है ताकि उन् लोगों की भी सहायता को सुनिश्चित किया जासके ये बेशक सराहनीय कार्य है। इन बातों का इजहार पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव मोहम्मद सनाउल्लाह ने किया लेकिन साथ ही साथ उन्होंने सरकार की तरफ से दो तरह के फार्म जारी करने पर चिंता व्यक्त किया उन्होंने कहा कि गांव गांव में प्रवासी परिवार से संबंधित फार्म पहुंच गया है जिससे जनता में चिंता का विषय बना हुआ है वहीं कुछ लोगों की गलती से इस फार्म के भर देने की भी खबर आ रही है लोगों का एक वर्ग इसे कीसी संयंत्र का हिस्सा मान रहा है परन्तु बिहार सरकार को अविलंब इस अनावश्यक और संदिग्ध फार्म को वापस लेना चाहिए और सिर्फ एक फार्म इन परिवारों के लिए जारी करना चाहिए जिनका अब तक राशनकार्ड नहीं बन सका है।
सनाउल्लाह ने लोगों से भी निवेदन किया है कि पुरी सावधानी के साथ फार्म भरें क्यूंकि वर्तमान धोखेबाज सरकार की तरफ कुछ भी संयंत्र संभव है साथ ही अपने जानने वालों में अधिक से अधिक इसके बारे में जागरूकता पैदा करने की कोशिश करें।