दुबारा लाॅकडाउन बढ़ने से सामाजिक संगठनों की बढ़ी जिम्मेदारियांः नजरे आलम
प्रेस रिलीज़, दरभंगा- कोरोना वायरस जैसी महामारी को हराने के लिए आज पूरा देश एकजुट होकर लड़़ रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए गरीब मजदूर विशेष रूप से रोजाना कमाने खाने वालों को कठिनाइयों का सामना भी बड़े पैमाने पर करना पड़़ रहा है। ऐसी महामारी में जो लोग परेशान हैं हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों की मदद करें। हमारे एक सहयोगी कर्मठ समाजसेवी के सहयोग से आज ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां और बिहार बोल रहा है के कार्यकर्ताओं के हाथों सैकड़ों गरीब बेसहारा लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया और यह कार्य लगातार जारी है और रहेगा। उक्त जानकारी देते हुए आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के अध्यक्ष श्री नजरे आलम ने बताया कि 21 दिनों के लाॅकडाउन के बाद फिर से दुबारा 19 दिनों का लाॅकडाउन बढा दिया गया है जिससे सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। अधिक संख्या में सामाजिक संगठने और सामाजिक कार्यकर्ता राहत कार्य में लगातार लगे हैं हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह सिलसिला आगे और मजबूती के साथ जारी रखेंगे क्योंकि सरकारें सिर्फ एलान तक सिमित हैं। गरीबों तक राशन उपलब्ध कराने में सरकारें नाकाम साबित हो रही हैं। करोडों की संख्या में गरीब बेसहारा विशेषरूप से रोजाना कमाने खाने वाले लोगों को इस लाॅकडाउन से काफी परेशानियों हो रही हैं।
लोग भूख से मर रहे हैं। लाखों की संख्या में गरीब मजदूर भटक रहे हैं इसलिए हम चाहते हैं कि इस परेशानी की घडी में जो लोग भी हर स्तर पर मजबूत हैं और अल्लाह ने उन्हें हर प्रकार की सहुलियात से नवाजा है ऐसे लोग आगे आएं और गरीब बेसहारा लोगों की मदद करें। बेदारी कारवां भी आप से इस मुहिम से जुडने की अपील करता है। नजरे आलम ने अपने सभी जिम्मेदारों शकील अहमद सलफी, ई0 फखरूद्दीन कमर, जीशान अख्तर, अहमद बशर, दानियाल अकरम, अमानुल्लाह अमन, शाहनवाज आकिल, राजा खान, बदरूलहोदा खान, मोतिउर रहमान, हीरा नेजामी, फरहान शैख, अब्दुल मलिक, आदिल हुमायु शैख, शमसे आलम पप्पु, नाजिया हसन, सबा प्रवीण, जीशान इलाही, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष असरार दानिश, शहादत हुसैन, मो0 नौशाद, मो0 महफुज, शाहिद अतहर, कारी मो0 सईद जफर आदि का शुक्रया अदा करते हुए कहा कि सभी जिम्मेदारान मुबारकबाद के मुस्तहिक हैं लगातार राहत कार्य में लगे हैं और हम उम्मीद करते है कि कोरोना को हराने तक इस मुहिम को सभी लोग मिलकर जारी रखेंगे।