सीतामढ़ी पाँच और लोगो की रिपोर्ट आई नेगेटिव,अब तक भेजे गए कुल 59जाँच में 56 नेगेटिव पाए गए:डीएम

एक दो दिन में 3 लोगो की रिपोर्ट आएगी।
डीएम ने जिले वासियों से अपील किया है कि अगर आप प्रभावित क्षेत्र से आये है तो अपनी यात्रा संबंधी जानकारी नहीं छुपाएं

मेराज आलम, ब्यूरो,सीतामढ़ी: बिहार सीतामढ़ी के लिए एक बार पुनः राहत देने वाली रिपार्ट आई है 59 भेजे गए जाँच मे अब तक कुल 56 रिपोर्ट प्राप्त हो गए है जिसमे सभी नेगेटिव पाए गए है। डीएम ने कहा है कि सभी के सहयोग से कोरोना महामारी संकट का डटकर मुकाबला किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए वर्तमान में हमें और भी ज्यादा ही सचेत रहने की आवश्यकता है और इसका सबसे अच्छा उपाय है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखे ,साथ ही अगर आप हाल-फिलहाल में प्रभावित क्षेत्रो से आये है तो अपनी यात्रा संबधी जानकारी जिला प्रशासन को अनिवार्य रूप से दे। डीएम ने कहा कि ऐसा करके आप अपना एवम अपने सभी को संक्रमित होने से बचा सकते है।

जिले के पाँच सीमा राहत केंद्र में 162 लोग रह रहे है।तीन आपदा राहत केंद्र में 223 लोग भोजन कर रहे है।जिले के वैसे 14058 श्रमिक जो लॉक डाउन में राज्य के बाहर ही रह रहे है,उनके खाते में एक-एक हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की गई है। कोरोटाईन सेंटर सह आइसोलेशन सेंटर भी 15 जगह स्थापित किए गए हैं

क्षमता356 बेड की है। प्रखंड स्तर पर जो कोरोटाईन सेंटर बने हैं उसकी कुल संख्या 46 है ,जिसकी क्षमता 3420 है ।वैसे व्यक्ति जिनमे कोरोना के संक्रमित होने के लक्षण यथा सर्दी, खाँसी, बुखार भी पाए जाते है उन्हें कोरोटाईन सेंटर में रखा जाना है। वहां से सैंपल लेकर उसकी जांच करानी है और जो भी पॉजिटिव पाए जाते हैं उनको कोरोटाईन सेंटर सह आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त जिसमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं और चिकित्सीय दृष्टिकोण से गंभीर पाए जाते है तो उन्हें एनएमसीएच पटना रेफर किया जाना है ,ताकि प्रभावित व्यक्ति की जीवन रक्षा की जा सके।इसके लिए पांच टीम का गठन किया गया है और जिसमें स्पेशल ट्रेंड मेडिकल स्टाफ है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity