होली में बिहार प्रशासन रही सुस्त:दारू पीकर लोग दिखे मस्त।जिले में हुड़दंगबाजी में गई 5 लोगों की जान 80 लोग गंभीर रूप से घायल ।

कैप्शन – चाय दुकान पर खुलेआम दारू पीते युवक


केप्शन – हॉस्पिटल के फर्श पर इलाज करवाते मरीज

शहनवाज हुसैन, मधेपुरा: बिहार में मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना छेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में खुलेआम चाय की दुकान पर लोग दारू पीते दीखे जैसे मानो बिहार में दारू बन्द ही न हुआ हो ।
बिहार में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दारू बन्दी का ढोल पूरे देश में पिट रहे है लेकिन बिहार में खुलेआम होली के दिन लोग दारू पीते देखे । होली के अवसर पर शराब के नशे में धुत होकर किसी ने अपने पड़ोसियों को शिकार बनाया तो किसी ने राह चलते लोगों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं होली के पूरे दिन बाइक पर सवार होकर शराबी युवकों ने खूब तांडव किया। जिलेभर के इलाकों में शराब के नशे में धुत होकर युवकों ने स्टंट किए। सदर अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से लोग ऐसे भी थे जो शराब पीकर हुए झगड़ों में घायल हुए। इसके अलावा कई निजी अस्पताल में भी घायलों को भर्ती कराया गया था

लेकिन इस होली में लग रहा हो जैसे दारू की बाढ़ सी आ गई हो ।और प्रशाशन द्वारा पिने की छूट मिल गई हो । लोगो ने दारू पीकर होली में खूब हुरदंग किया ।

– 5 की मौत 80 हुडदंगी जो सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए
दिन के करीब 12 बजे से रात्रि के एक बजे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा है.होली के दौरान हुड़दंगियों की बाढ़ सी आ गयी थी जिसे संभालना अस्पताल प्रबन्धन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही थी.

– सदर अस्पताल में करीब 300 मरीज का इलाज किया गया जिसमे 80 के करीब रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल ।

अगर बात करे कुल मरीज के इलाज की तो होली के दिन सदर अस्पताल में करीब 300 मरीज का इलाज किया गया जिसमे करीब 80 हुडदंगी थे जो सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे.लगातार हो रहे घटना के बाद बढ़ रहे अस्पताल में भीड़ से अस्पताल प्रबन्धन के हाथ पांव फूलते दिखे.किसी तरह फ़र्स पर , दवा के कार्टून पर मरीजों को लेटाकर इलाज किया गया.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity