प्रेस विज्ञप्ति/26.02.2020,दरभंगा- दिल्ली में हो रहे फसादात धार्मिक दंगे नहीं बल्कि एक खास तबके को निशाना बनाकर उसको डराने की साज़िश है। जिस में गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस पुरी तरह सहभागी लगती है। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को रासुका लगाके अंदर कर दिया जाता है, जो आवाज़ उठाता है उसे हर तरह से तंग किया जा रहा है। लेकिन हम दरभंगा और देश के अमन पसंद लोग सच को सच बोलते रहेंगे, कल दिनांक 27 फरवरी को इसी सिलसिले में दरभंगा लालबाग़ सत्याग्रह से दिन के 2:30 बजे एक बड़ा पैदल मार्च निकाला जाएगा जो लालबाग़ से टाउन हॉल, नगर निगम, खानकाह चौक, 5 नाका से दारुभट्टी होते हुए महराजगंज, करमगंज, उर्दू , किलाघाट होकर लालबाग़ आएगा वहां अब्दुल हमीद चौक पर दिल्ली में दंगे में शहीद हुए मासूमों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देंगे और इसके माध्यम से पूरे देश के संविधान प्रेमियों का हौंसला रखने, शांति और भाईचारा बनाये रखने की अपील करेंगे।
हम केंद्र, केजरीवाल और यूपी की सरकार से मांग करेंगे कि वो बिना किसी भेद भाव के दंगाइयों पर तुरंत कार्रवाई करें और बेलगाम नेताओं की लगाम कसें और उस पर कठोर कार्रवाई करें। साथ ही डाक्टर कफील खान, मौलाना ताहिर मदनी (आज़मगढ़), शरजील इमाम और अखिल गोगोई (आसाम) को अविलंब रिहा करने की मांग की जाएगी। उक्त कार्यक्रम की जानकारी लालबाग अनिश्चितकालीन सत्याग्रह कमिटी और ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के अध्यक्ष नजरे आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।