सूबे में चल रहा एन.डी.ए. का जंगलराज:शम्स शाहनवाज

भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय पर हल्लाबोल

सीतामढ़ी को भ्रष्टाचार-मुक्त बनाने का लिया संकल्प

सीतामढ़ी: आज दिनांक 09-1-2020 को सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय पर जिला की ज्वलंत समस्याएं-बाढ़ राहत राशि एवं सामाजिक पेंशन वितरण में भारी अनियमितता, बढ़ती आपराधिक घटनाएं (हत्या, लूट, डकैती आदि), ओडीएफ में लूट, नल-जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट-खसोट एवं बांधों की मरम्मत में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस द्वारा एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज ने किया। 

इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज ने कहा कि बिहार में बहार है क्योंकि भ्रष्टाचारियों की सरकार है। बाढ़ राहत राशि वितरण और ओडीएफ के नाम पर पूरे प्रदेश में लूट छूट मची है और सुशासन बाबू तमाशाई बने हैं। सुशासन की आड़ में सूबे में एनडीए का जंगलराज चल रहा है। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को जदयू-भाजपा के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय से शुरु हुआ यह आंदोलन पूरे जिले में चलेगा और युवा कांग्रेस जल्द ही जिला समाहर्ता और पुलिस अधीक्षक का घेराव करेगी।  

मो. शम्स ने कहा कि शर्म की बात है कि प्रदेश का पहला खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) जिला घोषित होने के बावजूद सोनबरसा प्रखंड सहित सीतामढ़ी जिले में आज भी करीब 40 फीसदी घरों में शौचालय नहीं है। बाढ़ राहत राशि और शौचालय राशि के भुगतान के नाम पर कमीशनखोरी का धंधा चल रहा है, जिसमें अधिकारी और बिचौलिये शामिल हैं। साथ ही नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान फसल बीमा योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं बांधों की मरम्मत में भारी लूट-खसोट एवं भ्रष्टाचार व्याप्त है, जिससे आम जनता त्रस्त है। 

धरना-प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, सोनबरसा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता, प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीतीश कुमार, अजय यादव, जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के संयोजक अफ़रोज़ आलम, जिला युवा कांग्रेस के सचिव संजीव कुमार यादव, अब्दुल बारी खान,
शंकर गोसाईं, अजय यादव, मो.हफीजुल रहमान, महेंद्र पंडित, सतेंदर कुमार, राम विश्वास पंडित, मो.असगर, नथुनी बैठा, हरिओम कुमार, अतिबुल रहमान, भविच्छन पासवान, जगदीश महतो, कर्मवीर कुमार, देवेंद्र सदा, मो.मुश्ताक़, मो.आलमगीर, कमलेश पासवान, राजेंद्र महतो, नितेश शाह, जगरण देवी, संपतिया देवी, मो. सैफ रजा, रीगा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पप्पू यादव, वैदेही शरण यादव, मो. अब्दुल्लाह, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, विनोद कुमार, हरिनाथ साह, ललन राय, निखिल सिंह, कृष्णनंदन कुमार, मो. नसीम, निर्भय कुमार, सोने लाल, आनंद राम, सुधीर महतो, उदय कुमार, सुंदरी देवी, नज़मुन खातून आदि के अलावा अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं को रखा। धरना-प्रदर्शन के बाद सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस की ओर से महामहिम राज्यपाल महोदय को 6 सूत्री मांग पत्र सोनबरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि सोनबरसा थानाध्यक्ष के माध्यम से समर्पित किया गया

       

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity