दिल्ली : दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में आज पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हुई. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं गुस्साए वकीलों ने पुलिस जिप्सी के साथ-साथ कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वकीलों ने कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की.
पुलिस फायरिंग में कई वकील बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोर्ट परिसर में पुलिस और वकीलों में बीच बढ़ते विवाद को देखकर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. वकील और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी और गहमागहमी के बाद विवाद बढ़ता चला गया. जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र वर्मा नाम के वकील को गोली लगी है और यह गोली पुलिस द्वारा चलाई गई थी।
दिल्ली कांग्रेस की कमान संभाले कीर्ति आजाद ने दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि निहत्थे वकीलों पर गोली चलाना घिनोना अपराध है वहीं उन्होंने इस घटना के बाद भाजपा के न्यू इंडिया पर भी सवाल खड़े कर दिए।
कीर्ति आजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा ” आज सुबह ६ बजे chath पूजा से लौटा और अख़बार में @DelhiPolice के काले कृत्य कि जानकारी मिली. निहथे वकीलों पर गोली चलाना घिनोना अपराध है. जब वकील सुरक्षित नहीं, वह भी अदालत परिसर में तो साधारण इन्सान का क्या होगा? ये है @BJP4India का #NewIndia #WeStandWithTheLawyers