सोनिया गांधी 25 अक्टूबर को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल,NRC पर करेगी चर्चा:सूत्र

नई दिल्ली.कांग्रेस के सूत्रों ने बुधवार को न्यूज एजेंसी कोबताया किपार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी 25 अक्टूबर को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सेमुलाकात करेंगी। इस दौराननेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) के मुद्दे पर विचार-विमर्श होगा। कांग्रेस अध्यक्ष एनआरसी के मामले पर पार्टी की एक लाइन तय करना चाहती हैं।

दरअसल, हाल ही मेंआरएसएस ने पूरे देश में एनआरसी को लागू किए जाने की मांग की थी। संघ का कहना था कि इसके जरिए ही देश से घुसपैठियों को बाहर किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बयान के आने के बादकांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले पर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट करने का निर्णय लिया है।

पार्टी देशभर में 5 से 15 नवंबर के बीच विरोध प्रदर्शन करेगी

इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की घोषणा की। पार्टी ने यह जिम्मेदारी सुभाष चोपड़ा को दी है। कीर्ति आजाद को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। दूसरी तरफकांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी देशभर में 5 से 15 नवंबर के बीच विरोध प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को केंद्र में रखकर किया जाएगा।

उन्होंने बताया किपहले यह प्रदर्शन 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के मध्य होना था। मगर हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसेआगे बढ़ाया गया।(इनपुट भास्कर)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity